धर्मशाला की मशहूर स्मोक टी विदेशों में भी छा रही है, खासकर फ्रांस में, हर साल यहां से 2 से ढाई हजार किलो तक स्मोक टी एक्सपोर्ट होती है,इसकी खासियत है कि बनने के बाद इसे चीड़ की पत्तियों के धुएं में प्रोसेस किया जाता है, जो इसे अनोखा स्वाद और खुशबू देता है, यही कारण है कि फ्रांस के लोग इसे बेहद पसंद करते हैं।