जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है.द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है. 108 मीटर एयर कोनकार्स का स्ट्रक्चरल कार्य पूरा किया गया.रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकास किया जा रहा है।जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य लगभग 717 करोड़ रूपये की लागत से होगा.