थाना जसराना क्षेत्र झपारा निवासी 21 वर्षीय सोनू पुत्र रामदेव यादव शनिवार शाम चार बजे क़रीबन पटीकरा नहर में अचानक कूद गया। वहां से निकलते राहगीरो ने देखा तो थाना पुलिस को अवगत कराया। तत्काल पाढ़म चौकी इंचार्ज संदीप कुमार मौके पर पहुँचे, किस्मत की बात देखिए जो युवक कूदा वह तेज लहरों के चलते किनारे से आ गया, जिसे तत्काल बाहर निकाल लिया गया और उसके घर भेज दिया।