शनिवार को 8 बजे कोल्हुई थानाक्षेत्र के इंडो-नेपाल पर स्थित बटईडीहा गांव में एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद व सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने छापेमारी कर दो घरों से भारी मात्रा में ब्रान पकड़ा है।मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग अवैध तरीके से ब्रान व अन्य सामानों की नेपाल भेजते है।