ग्राम चारवाही में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में तीन दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगल कलश यात्रा से हुई, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं। यात्रा के दौरान महिलाओं ने प्रज्ञागीतों की गूंज और विचार क्रांति अभियान के नारों से पूरे गांव का भक्तिमय हो गया।