अहमद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पीड़ित अपने मकान के सामने एक किराना स्टोर के पास आकर बैठा था तभी नादिर उर्फ़ राजा ने ईट फेंक कर हमला कर दिया जिससे वह बाल-बाल बच गया जिसके बाद नादिर व उसके भाई जाबिर उर्फ बुक्का, साहिल उर्फ बुचनी, हीरा निवासी उपरोक्त ने हाथों में धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिया पीड़ित मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।