धामनोद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर राहगीरों से लूट करने वाले तीन आरोपियों को मात्र छह घंटे के भीतर दबोच लिया। मामला 26 अगस्त 2025 की रात का है जब फरियादी संजय जाट अपने चाचा ओमप्रकाश के साथ अपनी पिकअप बोलेरो वाहन से बैंगलोर से माल भरकर जोधपुर की ओर जा रहा था।