वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी के तहत अपराधों की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस बल को आगामी त्योहारों के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही डिजिटल पुलिसिंग पर भी जोर दिया। समीक्षा बैठक में लंबित विवेचनाओं, मुकदमों, शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।