सैदपुर नगर के एक ढाबे पर होटलकर्मियों से विवाद के बाद चौबेपुर थाना-क्षेत्र के मोलनापुर स्थित नहर में दुर्गंधयुक्त मिली युवक की लाश के मामले में अब तक पुलिस किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुँच सकी है। जबकि इस मामले में पुलिस 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एसओ ने इस मामले में आरोपितों के नंदगंज थाने में मौजूद होने से इंकार किया है।