थाना केवलारी में दर्ज अपराध में फरार आरोपियों को पकड़ाने के लिए पुलिस ने रखा ईनाम थाना केवलार में पदस्थ टी आई एस एस रामटेकर ने आज दिन बुधवार की सुबह 11:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना केवलारी में दर्ज अपराध क्रमांक 291/2024 के आरोपी विगत माहो से फरार है, पुलिस अधीक्षक सिवनी ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए₹2000 का इनाम देने की उद्घोषणा की