मुनि की रेती में एक शातिर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसका नाम है मारकंडेय जायसवाल पुत्र स्वर्गीय उमेश जायसवाल। निवासी गली नंबर 1 मायाकुंड। इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है ।16 मुकदमे पहले से दर्ज हैं इसके खिलाफ।