महेशपुर में न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार शाम को थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है बड़ी अब्दुल कलाम सोहेबिल गांव निवासी ने गांव के ही मोहम्मद शहाबुद्दीन मुहम्मद फर्रुखुद्दीन अलविदा बीवी हाफिज जान बीवी रोजाना बीवी सिराजुद्दीन शेख एवं रियाजुद्दीन शेख के खिलाफ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी से जालसाजी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के आरोप में मामला द।