दिनांकः- 24/25.08.2025 की रात्रि में महोबा–कबरई रेल खण्ड के मध्य NH-76 झांसी–मिर्जापुर–महोबा–बांदा को जोडने वाली सड़क मार्ग पर स्थित रेलवे समपार संख्या 432 (किडारी फाटक) रेलवे कि.मी. 1272/18-19 पर रेलवे द्वारा अनुरक्षण/ओवरहॉलिंग कार्य (Maintenance Work) किया जाएगा।उक्त रेलवे कार्य के दृष्टिगत दिनांक 24/25.08.2025 की रात्रि 01:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक।