अथमलगोला के करजान गांव स्थित राजकीय ओबीसी कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का शनिवार की दोपहर 3 बजे पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना के अपर सचिव अनिल कुमार ठाकुर ने निरीक्षण किया। यह भवन 42 करोड़ की लागत से बना है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जून 2025 को किया था। लेकिन अब तक न तो बिजली कनेक्शन हुआ है और न ही बेंच-डेस्क की आपूर्ति।