योग दिवस पर हरित योग के संदेश को डाक विभाग के द्वारा इतिहास के पन्ने में दर्ज किया गया है मुंगेर : शनिवार सुबह 7 बजेको 11 वें अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मुंगेर डाक प्रमंडल की ओर से बबुआ घाट पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक महाध्यक्ष ने जीवन में योग के महत्व एवं पर्यावरण क