कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन के निर्देंशानुसार गठित टीम द्वारा जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए गत दिवसों में 18 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। वृत खाचरौद में धारा 34(1) का 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1.96 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। वृत क्रमांक 03 उज्जैन में धारा 34(1) के 02 प्रकरण एवं धारा (36)एबी के 02