जनपद के नगर कोतवाली आवास परिसर में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर पुलिसकर्मी की पत्नी का शव लटका मिलने से हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर कोतवाल भी मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।