पाकुड़ DRDA सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद को लेकर मेगा शिविर आयोजित किया गया। ऋण समाधान योजना के तहत हुए इस शिविर में कुल 24 निष्पादित मामलों में ₹22,26,372 का निष्पादन हुआ। कार्यक्रम में पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे, जिसकी प्रेस रिलीज PRD पाकुड़ ने गुरुवार 6:30 बजे दी ।