चुर्क रोडवेज डिपो के जमीन की शनिवार दोपहर 12 बजे नापी हुई,इस दौरान नगर पंचायत चुर्क और परिवहन निगम सोनभद्र के अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक चुर्क नगर पंचायत और परिवहन निगम के बीच जमीन को लेकर विवाद था,अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन की माप की गई और विवाद को सुलझा लिया गया,इसके बाद जल्द ही परिवहन निगम अपना डिपो जमीन पर बनाएगा और बसें चुर्क होकर जाएंगी।