गोला प्रखंड क्षेत्र में करम पर्व गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। लोगों ने सुबह से शाम तक विभिन्न अखरा में पहुंचकर झूमर गीतों पर झूमे। इसमें आम एवं खास लोगों ने भी शामिल होकर करम के उत्साव को दोगुना कर दिया। चाड़ी गांव में जेएलकेएम केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी, पार्षद सरस्वती देवी, मुखिया प्रतिनिधि मो जावेद अन्य लोग शामिल हुए।