जिले के BRD मेडिकल कॉलेज में हर रविवार-मच्छर पर वार अभियान के तहत इस रविवार को सुबह से ही विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज कैम्पस और उसके हॉस्टल्स में नालियों,पानी की टंकियों,खाली पड़े पात्रों और छोटे-छोटे अन्य जलस्रोतों की सफाई की गई।साथ ही एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया।BRD मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने रविवार सुबह 10 बजे दी जानकारी