हरदा के गणेश चौक स्थित सौ वर्ष पुराना सिद्धि विनायक मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां स्थापित गणेश प्रतिमा की सूंड दाईं ओर है, जो सामान्यतः बाईं ओर होती है। आज 31 अगस्त 12 बजे मंदिर के पुजारी अनंत माफिदार के अनुसार, यह विशेष प्रतिमा शीघ्र फलदायी मानी जाती है। यहां भक्तों की मनोकामना पूरी करने स्वयं सिद्धि विनायक आते हैं।