कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कदई रामपुर पथ पर तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों द्वारा घायल बच्चे को निजी साधन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायल बच्चा कुदरा थाना के रामपुर गांव के राजीव रंजन का पुत्र रूपेश कुमार बताया जा रहा है।