थाना कम्पिल के गांव निजामुद्दीनपुर में धार्मिक झंडे को उतारने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शरारती तत्वों ने झंडे को जला दिया है।निजामुद्दीनपुर निवासी ग्रामीण चंदा खां ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे 4 नामजद समेत 4-5 अज्ञात युवकों ने यह कृत्य किया है।ग्रामीण फैजान ने घटना देखी और लोगों को सूचित किया था।