चंदेरी का प्राचीन शनि मंदिर में विराजमान शनिदेव महाराज के दर्शन करने और बावडी में स्नान करने के लिए दूर-दराज से हजारों भक्त शनिचरी अमावस्या के दिन आते हैं 23 अगस्त की शाम करीबन 6:00 बजे तक भक्तों ने बावड़ी मे स्नान किया और शनि देव महाराज के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी।