कुपड़ा ओवर ब्रिज के निचे गुजर रहे हाइवे कि टूटी सड़क मे शनिवार सुबह एक यात्रियों से भरी बस का संतुलन बिगड़ने से बस सड़क के गड्डो मे धस गई। इधर पिछले डेड वर्षो से टूटी सड़क को लेकर लोगों तथा मार्ग से गुजर रहे राहगीरों टूटी सड़क और गड्डो मे फंसी व धसी बस के समीप खडे होकर हंगामा कर प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश जताया और नारेबाजी कि गई।