शाम्हो प्रखंड क्षेत्र के सलहा सैदपुर बरारी पंचायत संख्या एक में, शनिवार दिन के करीब दो बजे बकरी को P P R का टीका लगाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन इस पंचायत के समिति सदस्य, सनमय भारती उर्फ मोनित पासवान के द्वारा किया गया ।इस दौरान प्रखंड भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी, डाक्टर अमन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बकरियों को टीका कर्मी, घर-घर जाकर टीकाकरण