बुधवार को करीब साढे 12 बजे कस्बा टटीरी निवासी पूजा देवी, नीलम, सरला देवी, कविता, हरेंद्र, राजकुमारी, समाजसेवी अनिल गांधी आदि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंबर एक टटीरी स्थित नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से अटी पडी है, जिसका नालियों का गंदा पानी गड्ढा युक्त सड़क पर भरा रहता है।