हल्दी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे के करीब एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक हाइड्रोलिक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े हाइड्रोलिक वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस बारे में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे रोहन राकेश सिंह ने बताया कि घयल का उपचार चल रहा है।