घोसी सर्किल क्षेत्र अदरी में स्थित स्टेट बैंक के सामने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में शाहपुर पूर्वी फाटक, थाना कोपागंज के रहने वाले शिवानंद पुत्र दीपचंद और सब्दलपुर थाना भीमपुरा के रहने वाले अनिल कुमार प्रसाद पुत्र मुन्ना प्रसाद शामिल हैं। शिवानंद अदरी से मऊ जा रहे थे।