रायडीह थाना क्षेत्र के लूदाम कोठा टोली निवासी सीताराम खड़िया के 22 वसीय पुत्र जगन्नाथ खड़िया के द्वारा मुदाम डोठा टोली में बिजली टावर में रस्सी के सहारे फांसी लगा खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर सोमवार को सुबह के करीब 8:45 में एसआई संजय कुमार सिंह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।ओर कारणों का खुलासा नहीं हो सका।