24अगस्त2025 समय10:10 पर रायबरेली में प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर चल रहा आरा, वन दारोगा के गठजोड़ से चल रहा हरियाली पर आरा। सरकारी जगह पर लगे पेड़ों की हो रही थी कटान।लेखपाल की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर, 2 नामजद, ठेकेदार, मजदूर पर दर्ज हुई एफआईआर।ठेकेदार ने लगभग एक दर्जन से अधिक पेड़ों को कटवाया।।हरचंदपुर क्षेत्र के ढोडी मजरे लालूपुर खास का मामला।