कटनी के छपरवाह स्थित शिवधाम कॉलोनी में रविवार करीब2 बजे हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने तीन घरों में चोरी केप्रयास किए। बदमाशों ने लोहे की खिड़कियों और दरवाजों के ताले काटे।संदीप शुक्ला की नींद खुलने और शोर मचाने से बदमाश भागनिकले। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश हथियारों से लैस दिखाईदे रहे हैं।