मनिहारी प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले तीन माह से बच्चों के पोषण के लिए आवंटित चावल और सबला योजना का टीएचआर नहीं मिल रहा है। स्थिति ऐसी है कि सेविकाओं को बच्चों का भोजन चावल उधार लेकर करवाती है। सीडीपीओ ने गुरुवार को शाम 4 बजे बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर करवाई किया जायेगा।