पयूर्षण पर्व क समापन पर चांदामेटा में शनिवार को जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा दाना बाजार के जैन मंदिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर वापस 4 बजे जैन मंदिर पहुंची। परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक, चांदामेटा नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद बजोलिया, सहित सामाजिक बंधु उपस्थित हुए’। धर्म ध्वजा लेकर जैन समाज के अनुयायी शोभायात्रा में शामिल हुए।