कटनी की बेटी अर्चना तिवारी की मिसिंग मिट्री साल्व हो चुकी है अर्चना को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी से रेल पुलिस भौपाल ले आई है। अर्चना के लापता होने पर उनके मुंह बोले भाई ने उसकी खोज खबर देने वाले को 51 हजार रुपये देने घोषणा की थी। आज बुधवार दोपहर 1 दिव्याशु जीआरपी थाने पहुँचे और थाना प्रभारी को 51 हजार राशि सुपुर्द की गई है।