फर्रुखाबाद में लगभग 1 माह से अधिक समय तक बाढ़ गंगा और राम गंगा की रही लेकिन अब जलस्तर कम होना शुरू हुआ है। शुक्रवार को 8 घंटे के अंदर 10 सेमी जलस्तर गंगा का काम हुआ और वह 136.85 मीटर पर शुक्रवार शाम 4:00 बजे रिकॉर्ड हुई। रामगंगा का जलस्तर पांच सेमी काम हुआ और शाम 4:00 बजे 136.40 मीटर रिकॉर्ड हुआ