सिहोरा थाना क्षेत्र के राय सिमरिया रविवार को नहर में गणेश विसर्जन के लिए गए किशोर को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला इस प्रकार है, कि वह मांमा के यहां आया था और गणेश विसर्जन के लिए नहर गया था वहां एक ऑटो खड़ा था ऑटो में ऊपर से बिजली की लाइन निकालने से ऑटो में करंट आ गया, और अमोल लोधी पिता घासीराम लोधी निवासी निगवानी उम्र 16 वर्ष में ऑटो को पकड़ लिया।