लगातार बारिश से लबालब भरा किशोर सागर तालाब, बना पर्यटकों का आकर्षण केंद्र कोटा। शहर का ऐतिहासिक किशोर सागर तालाब इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लगातार हुई बारिश के बाद तालाब पानी से लबालब भर गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी निखर उठी है। हर दिन यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले सैलानी पहुंच रहे हैं।