बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश नौशाद घायल हो गया, जबकि पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान उसके साथी वाजिद उर्फ बुड्ढा को भी दबोच लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए कुंडल, अंगूठी, नगदी, एक मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं।