जिले की पुलिस ने कूपन स्क्रैच कर ग्रामीणों को सामान जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, अनु.अधि. कोतमा आरती शाक्य तथा थाना प्रभारी संजय खलको के मार्गदर्शन में चौकी फुनगा व कोतवाली अनूपपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।