शिक्षा जगत में एक अलग पहचान रखने वाले प्राचार्य राजेंद्र सोनी एक कर्तव्य निस्ट, ईमानदार और बच्चों के प्रति हमेशा सजग रहने वाले हैं। ।आप 2011 से 2014 तक खातेगांव मे बी ए सी के पद पर रहे, , 2016 से 2019 तक आप खातेगांव बी आर सी के पद पर रहे। आपने निर्वाचन के काम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।