कृषि भवन के आत्मा सभागार में मंगलवार को खरीफ सीजन के मध्यनजर कृषि आदान की सुचारू आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर जिले के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उर्वरक विक्रेतावार तथा कंपनीवार यूरिया, डी.ए.पी की रिपोर्ट मय पीओएस मशीन स्टॉक व वास्तविक स्टॉक रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत चर्चा की गई। संयुक्त निदे