बुढाना तहसील में गांव गोयला की मतदान मतगणना पुन: होने पर मौजूदा प्रधान धर्मपाल लगभग 1579 वोट और दूसरे नंबर पर सुभाष 1559 वोट मिले यानी मौजूदा प्रधान धर्मपाल 20 वोटो से हुई विजयी सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस रही अलर्ट, एसडीएम अपूर्वा यादव सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह सीओ फुगाना रूपाली राव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे