सोमवार को बहसूमा के गांव रहमापुर के पास तेज हवा बारिश के दौरान दो बाइकों के ऊपर पेड़ मौत बनकर गिर पड़े। इस हादसे में अकबरपुर निवासी बिजेंदर एवं गाजियाबाद के निवाड़ी निवासी सलमान की मौत हो गई। सोमवार को हाथ से के बाद मौके पर 3:30 बजे पहुंची पुलिस ने रास्ते से पेड़ हटवाने के बाद आवागमन शुरू कराया । वहीं दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।