सबलपुर पंचायत के डौकी गांव में बुधवार करीब 3 बजे उस समय कोहराम मच गया, जब दिल्ली से 24 वर्षीय रघुवीर कुमार का शव गांव पहुंचा। दिल्ली में मजदूरी कर रहे रघुवीर की निर्माण कार्य के दौरान ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई थी। शव जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा, पूरे परिवार के रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया। मृतक रघुवीर मजदूरी करने दिल्ली गया था।