इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर को ज्ञापन देकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल से फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी सहित शेष बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।एसोसिएशन के डॉ हरमीत सिंह का कहना है कि इस प्रकार की घटना के चलते चिकित्सकों में भय का माहौल और आक्रोश है।उन्होंने सभी अस्पतालों के चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करे।