पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध के खोले गए गेटों को देखने के लिए पाली सिरोही जालौर और जोधपुर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन के फूले हाथ पांव रविवार शाम करीब 5 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से जवाई बांध न आने की अपील की,कहा जवाई बांध रेलवे स्टेशन से जवाई बांध तक की भीड़ में फंस सकते हैं आप चार से पांच घंटे तक।