महाशिवरात्रि पर बरखेड़ा धाम में भव्य महोत्सव,भगोरिया पर्व का धूमधाम से शुभारंभ।महाशिवरात्रि के अवसर पर नालछा क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को सजाया गया और पर्व को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरखेड़ा धाम में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन सर्वेश्वर दास जी महाराज के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशाल बुधवार शाम 5;00 भंडारे का आयोजन किया गया था।