थाना क्षेत्र के नईटांड़ स्थित मसौंधा गांव में तीज की रात अज्ञात चोरों ने एक महिला के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे जेवरात और नगद करीब 60 हजार रुपये समेत लाखों का सामान उड़ा लिया। पीड़िता दीपिका कुमारी पति राजेश कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात तीज पूजा कर वे और उनकी जेठानी आंगन में सो रही थीं।